Devendra Singh Kadian State Vice President JJP : देवेंद्र सिंह कादियान को रोहिला समाज ने दिया समर्थन

0
268
Panipat News-Devendra Singh Kadian State Vice President JJP
Panipat News-Devendra Singh Kadian State Vice President JJP
Aaj Samaj (आज समाज),Devendra Singh Kadian State Vice President JJP, पानीपत: रविवार को देवेन्द्र सिंह कादियान प्रदेश उपाध्यक्ष जजपा का रोहिला समाज ने रोहिला चौपाल ऊझा में फूल मालाओं व शॉल भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। रोहिला समाज प्रधान रोशनलाल रोहिला रिटायर बीडीपीओ व प्रधान रणधीर रोहिला ने समाज की ओर से समाज की सांझी समस्याएं रखी व समाज के बारे में बताया समाज का संगठन मजबूत करने के बारे में अपने विचार रखे। शहरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मीनाक्षी चावला ने महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में महिलाओं के रोजगार के बारे में अपने विचार रखे गांव की ओर से सभी का स्वागत किया।

सरकार उद्योग लगाने के लिए पांच करोड़ तक का लोन देगी

देवेंद्र सिंह कादियान ने गठबंधन सरकार की नीतियों के बारे में बताया, जजपा आपके हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है, समाज व पंचायत का कोई भी सांझा कार्य उपमुख्यमंत्री हरियाणा सरकार दुष्यंत चौटाला के माध्यम से करवाने का काम करेंगे, सरकार हर व्यक्ति को अपना उद्योग लगाने के लिए बिना गारंटी के पांच करोड़ तक का लोन देगी, महिलाओं के लिए विशेष रूप से सब्सिडी का लोन देगी और महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सड़क, गांव की गली, एससी, बीसी चौपाल का निर्माण कार्य, गांव का कोई भी सांझा कार्य को करवाने का काम करेंगे।

मेरे दरवाजे जनता के लिए निस्वार्थ 24 घंटे सातों दिन खुले है : कादियान

कादियान ने कहा मेरे दरवाजे जनता के लिए निस्वार्थ 24 घंटे सातों दिन खुले है, किसी भी जाति, धर्म व पार्टी का हो सबका सम्मान बराबर है कोई भी काम लिए आ सकता है किसी को मनाही नहीं है। इस अवसर पर सुभाष धीमान अध्यक्ष हल्का समालखा, वरिष्ठ नेता लेखराज खट्टर, पूर्व जिला परिषद पार्षद सुभाष शर्मा, शहरी अध्यक्षा मीनाक्षी चावला, रोहिला समाज के जिला प्रधान रोशन लाल, प्रधान रणधीर रोहिला, सरपंच नरेश , जगदीश रोहिला, पूर्व सरपंच धर्मवीर, सरकार सिंह रोहिला, कृष्ण रोहिला, कुलदीप रोहिला, शक्ति निम्बरी, प्रेम रावल व अन्य मौजूद रहे।