देवेंद्र सिंह कादयान कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की कोर्ट काउंसिल के प्रेसिडेंट नियुक्त
Panipat News/Devendra Singh Kadayan has been appointed as the President of the Court Council of Kurukshetra University Kurukshetra.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। चौधरी देवी लाल मेमोरियल कन्या पीजी महाविद्यालय सिवाह के प्रधान देवेंद्र सिंह कादयान जोकि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र की कोर्ट काउंसिल के प्रेसिडेंट है। यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि देवेंद्र कादयान 3 मार्च को सर्वसम्मति से इस पद पर नियुक्त किए गए हैं और आने वाले 29 मार्च को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में होने वाली फाइनेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। इस मीटिंग में उनके साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कोर्ट के सभी मेंबर, सेक्रेटरी ऑफ गवर्नर हरियाणा, डिन एकेडमिक अफेयर्स, डायरेक्टर पब्लिक रिलेशंस कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, डायरेक्टर यूथ एंड कल्चरल अफेयर्स, एसडीओ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, ओएसडी ऑफ द वाइस चांसलर भी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में पिछले सत्र तथा आने वाले सत्र 2023- 24 बजट के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। उम्मीद है कि देवेंद्र कादयान युवा एवं सक्रिय राजनीतिज्ञ होते हुए सभी महाविद्यालयों की तरफ से अच्छा सुझाव देंगे। इस अवसर पर देवीलाल कॉलेज की सभी मैनेजिंग कमेटी एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।