पानीपत : सरसों की फसल लेकर आए हुए किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि हमारी सरसों की फसल पूरी तरीके से खरीदी नहीं जा रही। जिसके कारण हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन सब के लिए सरकारी अफसर जिम्मेदार है। उन्होंने फसल के ब्यौरे की सही से संबंधित रिपोर्ट नहीं बनाई। वही बहुत से किसान सरसों की फसल को लेकर पानीपत अनाज मंडी में पहुंचे थे, लेकिन सरसों की फसल खरीदने के साथ-साथ बची हुई सरसों की फसल को वापस लेकर जाना पड़ रहा। क्योंकि आधी अधूरी सरसों की फसल पूर्ण तरीके से पोर्टल पर चढ़ाई नहीं गई, जिससे किसान काफी नाराज दिखाई दिए।
जिस भी पटवारी अधिकारी की गलती हुई है उसको बख्शा नहीं जाएगा
इस पूरे मामले को लेकर जेजेपी के प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र कादियान ने कहा इस पूरे मामले को लेकर जिला उपायुक्त को शिकायत की गई है। इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसानों को किसी भी तरीके से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। इस पूरे मामले को लेकर मैं लगातार सारे मामले की जानकारी ले रहा हूं, वही मैं लगातार अनाज मंडी में पहुंचने वाले किसानों से संपर्क में हूं। पोर्टल संबंधित सरसों की फसल से संबंधित किसानों को हो रही परेशानी को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जिला उपायुक्त के संज्ञान में यह समस्या डाल दी गई है, जिस भी पटवारी अधिकारी की गलती हुई है उसको बख्शा नहीं जाएगा। हमारी पूरी कोशिश है कि किसानों की सारी सरसों की फसल समय पर खरीदी जाए और पोर्टल में आ रही समस्याओं को दूर किया जाए।