314 लाख की लागत से शहरी विधानसभा के विभिन्न वार्डों में होंगे विकास कार्य

0
169
Panipat News/Development work will be done in various wards of the urban assembly at a cost of 314 lakhs
Panipat News/Development work will be done in various wards of the urban assembly at a cost of 314 lakhs
  • विधायक प्रमोद विज ने सड़कों, नालों की स्थिति सुधारने हेतु लगवाए टेन्डर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहरी विधानसभा के वार्ड 08, 23,10, और 04 में मूलभूत विकास कार्यो हेतु पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के द्वारा लगभग 314 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का टेन्डर लगवा दिया गया है। लंबे समय से वार्ड की जनता और पार्षदों के द्वारा विकास कार्यो के लिए टेन्डर लगवाने की माँग की जा रही थी, जिसे देखते हुए विधायक ने टेन्डर लगाने के आदेश दे दिए है। इस क्रम में वार्ड 09 में लगभग 36.91 लाख की लागत से आरसीसी  नाला किला चौक से श्री राम चौक तक जल निकासी की समस्या को खत्म करने के लिए बनाया जाएगा।

पार्षद चंचल सहगल ने विधायक विज का आभार व्यक्त किया

वहीं शहर के वार्ड 08 में भी 34.37 लाख की लागत से सेठी चौक से कुम्हार मोहल्ला होते हुए सनौली रोड तक जल निकासी की समस्या को खत्म करने के लिए नाला और वार्ड के भीम गोड़ा मंदिर से आर एम आनंद हॉस्पिटल होता हुआ सनौली रोड तक 64.59 लाख की लागत से नाला बनाया जाएगा। वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यो के लिए पार्षद चंचल सहगल ने विधायक विज का जनता का आभार व्यक्त किया है। वहीं वार्ड 23 के पार्षद अश्विन ढींगरा ने भी विधायक विज का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके वार्ड में 20.8 लाख की लागत से सुनील मेमोरियल हॉस्पिटल से कश्मीर मिगलानी के घर तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा और 23 .61 लाख की लागत से पीपल मंडी की से लेकर गोपाल डेयरी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।

लंबे समय से इस सड़क की आवश्यकता थी

पार्षद अश्विनी ने कहा कि उनके वार्ड में 16 .61 की लागत से वेद प्रकाश के मकान से लेकर खूंगर क्रोकरी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। विकास कार्यों के क्रम में शहर के वार्ड 10 में भी सनौली रोड से लेकर एंजेल मॉल तक गंगापुरी रोड होते हुए सीमेंटड कंक्रीट की सड़क डिवाइडर और अन्य कार्यों का 97. 6 लाख का टेंडर लगाया गया है, जिसके लिए पार्षद रविंद्र भाटिया ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से इस सड़क की आवश्यकता थी, अभी सड़क के बन जाने से राहगीरों का मार्ग आसान होगा और आवागमन में आसानी होगी। वहीं वार्ड 04 में भी जल निकासी की समस्या को खत्म करने के लिए सिविल लाइन बिछाने का कार्य 19.94 लाख की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए पार्षद रविंद्र नागपाल ने विधायक विज का आभार व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook