Urban MLA Pramod Vij : लगभग 3 करोड़ 83 लाख रुपए की लागत से शहर में होंगे विकास कार्य

0
331
Panipat News/Development work will be done in the city at a cost of about Rs 3 crore 83 lakh
Panipat News/Development work will be done in the city at a cost of about Rs 3 crore 83 lakh
  • वार्ड पार्षदों की मांग पर विधायक प्रमोद विज ने लगवाए टेंडर
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। Urban MLA Pramod Vij : शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षदों की मांग पर विकास कार्यों हेतु पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने विकास कार्यों हेतु टेंडर लगवा दिए हैं।

इन वार्डों में होंगे विकास कार्य

वार्ड 14 में 19.52 लाख रुपए की लागत से सेक्टर 12 शॉपिंग काम्प्लेक्स में फुटपाथ के साथ टाइल्स बिछाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड 3 में जेपी मेडिकल स्टोर से मेलाराम पार्क तक आरसीसी नाला 23.35 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा। नाले के बनने से वार्ड में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा। वार्ड 3 में ही पंजाब फैक्ट्री से लेकर जट्टूराम चौक तक 10.97 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त वार्ड 3 में ही डीडब्ल्यूसी पाइप डॉ. बलदेव क्लिनिक से लेकर महावीर सेवादल वाली गली तक और गोवर्धन दास वाली गली से लेकर कृष्णा नगर तक 10.6 लाख रुपए की लागत से पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पाइपलाइन बिछने से जल निकासी की समस्या ख़त्म होगी। इस कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई गली को कार्य के बाद दुरुस्त भी किया जाएगा।

नाला परमहंस कुटिया से एसडी स्कूल तक नाले पर 11.56 लाख रुपए की लागत आएगी

वार्ड 3 के जट्टूराम बारात घर से लेकर लाल भवन जवाहर नगर तक सीवर लाइन बिछाने का कार्य 11.36 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसी वार्ड में लाइफ मेडिकल से अमली गली तक 13.26 लाख रुपए की लागत से सड़क का सुधार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वार्ड 22 में 64.61 लाख रुपए की लागत से बत्रा कॉलोनी से रामनारायण फैक्ट्री तक इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का कार्य किया जाएगा। शहर के वार्ड 9 में दो आरसीसी नाले बनाए जाएंगे। इनमें पहला नाला 42.79 लाख रुपए से कबीर चौराहा आश्रम से लेकर सलारगंज गेट रोड तक बनेगा, वहीं दूसरा नाला परमहंस कुटिया से एसडी स्कूल तक नाले पर 11.56 लाख रुपए की लागत आएगी।

ठेकेदारों को गलियां पहले की तरह समतल करने के निर्देश दिए जाएंगे

वार्ड 8 में भी पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इस क्रम में कलंदर चौक से मोहर सिंह चौक तक 18.66 लाख रुपए की लागत से और मोहर सिंह चौक से श्रीराम चौक तक व श्रीराम चौक से वाल्मीकि धर्मशाला तक 47.37 लाख रुपए की लागत से पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड 11 में 30.12 लाख रुपए की लागत से कटारिया मंदिर से चांदनी श्मशान घाट तक टाइल बिछाने का कार्य होगा| वार्ड की चावला कॉलोनी में 25.82 की लागत से चावला कॉलोनी से बिल्लू के घर तक टाइल बिछाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त वार्ड 11 में रानी महल से महावीर आदर्श स्कूल तक डीडब्ल्यूसी पाइपलाइन बिछाने पर 16.37 लाख रुपए की लागत आएगी। वार्ड 26 में जीटी रोड से गीता मंदिर तक आरसीसी नाला 37.24 की लागत से बनाया जाएगा। शहर में नागरिकों की सुविधा और वार्ड पार्षदों की मांग को देखते हुए वार्डों में विकास कार्यों हेतु टेंडर लगवा दिए हैं| इन कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। कार्यों के बाद गलियां टूटी न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए ठेकेदारों को गलियां पहले की तरह समतल करने के निर्देश दिए जाएंगे।