श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूअर्बन मिशन योजना के तहत होगा गांवों का विकास

0
283
Panipat News/Development of villages will be done under Shyamaprasad Mukherjee Rurban Mission Scheme
Panipat News/Development of villages will be done under Shyamaprasad Mukherjee Rurban Mission Scheme

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूअर्बन मिशन योजना के तहत गांवों में विकास का खाका तैयार कर परियोजनाओं को सिरे चढ़ाया जाएगा। केन्द्र सरकार की ओर से उक्त योजना के तहत 100 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा। यही नहीं, ग्रामीण विकास और ग्रामीण आंचल को देखते हुए यह योजना गांवों मेंं शहरी स्तर पर अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए यह योजना महत्वपूर्ण कार्य करेगी। डीसी सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय के द्वितीय तल के सभागार में इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि किए जाने वाले कार्यों में गति लाएं और इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला परिषद को उपलब्ध करवाएं।

करीब 14 क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाने हैं

जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने योजना की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ करीब 14 क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाने हैं। इनमें जलापूर्ति से लेकर स्वच्छता,पर्यावरण इत्यादि विषय इस योजना से जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़े सभी अधिकारी ऐसी योजना तैयार करें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो सके। इस मौके पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।