पानीपत के देव बैनिवाल ने जीता स्वर्ण पदक

0
213
Panipat News/Dev Baniwal of Panipat won gold medal
Panipat News/Dev Baniwal of Panipat won gold medal
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 28वीं राष्ट्रीय थांग ता चेम्पियनशिप कन्याकुमारी में हरियाणा के खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया। पानीपत के देव बैनिवाल ने सब जूनियर चैंपियनशिप में अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। एक से तीन फ़रवरी तक कन्याकुमारी में आयोजित 28वीं राष्ट्रीय थांग ता चेम्पियनशिप के सब जूनियर वर्ग में देव बैनिवाल ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

सफल खिलाड़ी की सफलता के पीछे उनके कोच का मार्गदर्शन और मेहनत काम करती है

पानीपत पहुँचने पर देव बैनिवाल का नगर वासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने खिलाड़ियों कोच संदीप कुमार एवं अभिभावकों को बधाई दी। देव बैनिवाल की माता और सुप्रसिद्ध समाजसेवी रजनी बैनिवाल ने बेटे देव की जीत का श्रेय उनके कोच संदीप कुमार को देते हुए बधाई दी। उन्होंने बताया कि एक सफल खिलाड़ी की सफलता के पीछे उनके कोच का मार्गदर्शन और मेहनत काम करती है।