Aaj Samaj (आज समाज),Destitute Cattle,पानीपत: शहर में बेसहारा गोवंशों का आतंक लगातार जारी है। गांव सिवाह में पशुबाड़े से घर जा रहे पूर्व फौजी को सांड ने पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं सेक्टर 25 में गोवंशों की टक्कर से एक नई गाड़ी का शीशा टूट गया। इन हादसों पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। निगम की तरफ से गोवंश मुक्त अभियान चलाया हुआ है, लेकिन अभी तक शहरवासियों को इनसे निजात नहीं मिल पाई है।

इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई

जानकारी मुताबिक गांव सिवाह निवासी आढ़ती भूपेंद्र ने बताया कि उनके पिता जयसिंह (67) रिटायर फौजी थे। वह रोजाना की तरह शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने पशुबाड़े से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में सांड ने उन्हें उठाकर पटक दिया और यहां तक उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। हादसे की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और पिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। शनिवार को परिजन शव लेकर पानीपत अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। जयसिंह के दो बेटे और एक बेटी है। उसके छोटे बेटे टीचर नरेंद्र की 2 साल पहले अटैक से मौत हो गई थी।