(Panipat News) पानीपत। मीडिया सेंटर एक प्रेस वार्ता हुई, जिसमें पानीपत जिला उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया एवं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, निवर्तमान मेयर अवनीत कौर की गरिमामई उपस्थिति रही। उपायुक्त ने बताया कि, पानीपत के जरूरतमंद दिव्यांग जनों की सहायता के लिए सभी तरह के अंग जैसे की कृत्रिम पैर, हाथ, कैलिपर, बैसाखी, वॉकर,छड़ी, व्हीलचेयर, हाथ से चलने वाली तिपहिया साइकिल, इत्यादि, सामान जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रम भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सौजन्य से एवं पानीपत की कुछ समाज सेवी संस्थाओं ने मिलकर यह नेक कार्य करने का तय किया।
निवर्तमान मेयर अवनीत कौर ने सभी पत्रकार भाइयों से अपील की। आपके माध्यम से इस सेवा का अधिकतम लोगों तक प्रचार हो ताकि जरूरतमंद इस सेवा का लाभ ले सके, कार्यक्रम 6,7, 8 दिसंबर 2024, तीन दिन का होगा, जिसमें बहुत अच्छे ढंग से व्यवस्था रहेगी। स्थान, डेरा बाबा जोत सचियार जीटी रोड नजदीक गोहाना मोड़ रहेगा, कार्यक्रम संयोजक संदीप कौशिक ने बताया कि जरूरतमंद को कृत्रिम अंग जांच होने के 6 घंटे में उपलब्ध करा दिया जाएगा। सभी डॉक्टर्स टीम ,वर्कशॉप के साथ तीन दिन पानीपत ही रहेगी।
जरूरतमंद लोगों को रजिस्ट्रेशन पहले कराना होगा, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से अच्छी बन सके, इस अवसर पर सेवा भारती से अशोक अग्रवाल, राकेश भार्गव, अनिल रोहिल्ला ,सर्व संगठन सेवा संस्थान से सुरेश काबरा इत्यादि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Panipat News : इक शाम मुकटां वाले दे नाम’ नाम से भजन संध्या का आयोजन
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…