आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में तंबाखू निषेध कमेटी व इको क्लब के अंतर्गत स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संजू अबरोल व कार्यक्रम का सफल संचालन तंबाखू निषेध कमेटी की प्रभारी प्राध्यापिका सोनिया व इको क्लब प्रभारी सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया।

 

Panipat News/Deshbandhu Gupta Government College Panipat

स्लोगन लेखन में तरूण व पोस्टर मेकिंग में कामिनी प्रथम

प्राध्यापिका सोनिया ने बताया कि इस इन प्रतियोगिताओं में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें स्लोगन लेखन में तरूण प्रथम, दीक्षा द्वितीय, सिद्धि तृतीय वहीं पोस्टर मेकिंग में कामिनी प्रथम, पायल द्वितीय, साक्षी तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्या संजू अबरोल ने विजेताओ को शुभकामनाए देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ शशिबाला, डॉ सुनिता, डॉ सविता रही। इस दौरान डॉ बृजेश बराड़, डॉ शशिकांता, डॉ वीना कुमारी, डॉ कुसुमलता, डॉ तकदीर सिंह मौजूद रहे।