आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से कल सोमवार 23 जनवरी को हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर पानीपत जिले की साध संगत कल सोमवार को जीटी रोड स्काईलार्क निकट एकत्रित होकर वहीं से सफाई अभियान की शुरुआत करेगी। जानकारी देते हुए जिला कमेटी के सदस्य राहुल इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा द्वारा 147 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, उसी में से एक कार्य हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप के तहत कल पानीपत में डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के दिशा निर्देश अनुसार सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है
समालखा, मतलौडा, इसराना, बापौली, सनौली की साध संगत अपने अपने ब्लाक(एरिया)में सफाई अभियान चलाएंगे। पानीपत शहर मे पानीपत,काबडी और नागलखेडी ब्लाक की साध संगत सफाई अभियान को शुरू करेगी। हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है, स्वच्छता करके ध्यान तभी बनेगा देश महान के नारों के साथ इससे पहले डेरे की और से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश, मुम्बई, हैदराबाद ऐसे कई शहरों में सफाई अभियान चलाकर इस कार्य को आगे बढ़ाया है। उन्होंने साध संगत को एक सन्देश भी लगाया है कि सभी ने अपने साथ खाने के लिए भोजन और सफाई अभियान में प्रयोग किए जाने वाले सामन जैसे झाड़ू, तसला, कस्सी, पल्ली आदि साथ लेकर आनी है।
ये भी पढ़ें : US Airstrike In Somalia: सोमालिया में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर
ये भी पढ़ें : Kerala High Court: किसी महिला या लड़की को उसकी सहमति के बिना छूना गलत