Dera Sacha Sauda : डेरा सच्चा सौदा की सेवादार ने किया शरीर दान 

0
398
Panipat News/Dera Sacha Sauda 
Panipat News/Dera Sacha Sauda 
Aaj Samaj (आज समाज),Dera Sacha Sauda, पानीपत: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार गुरु डॉक्टर संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पावन वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य करते हैं, ऐसा ही एक मानवता भलाई का कार्य जिला पानीपत के ब्लॉक इसराना के गांव बुजुर्ग महिला ने किया है। जानकारी देते हुए इसराना ब्लॉक के प्रेमी सेवक सुरेन्द्र इन्सां ने बताया कि गांव शाहपुर की रहने वाली 70 वर्षीय चांद कोर इंसा धर्मपत्नी पूर्ण चंद्र इन्सां का निधन हो गया था माता की अंतिम इच्छा थी कि उसका शरीर जलाया वे दफनाया ना जाए, बल्कि मानवता भलाई कार्य के लिए दान किया जाए।

शरीर वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को दान किया

माता की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए माता के बेटे व बेटी ने परिजनों के साथ मिलकर शरीर दान करने का फैसला लिया और माता की अंतिम इच्छा पर फूल चढ़ाए। माता का शरीर उत्तर प्रदेश के वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस रजबपुर गजरौला, अमरोहा को दान किया गया, जहां मेडिकल के विद्यार्थी रिसर्च करके एक अच्छे डॉक्टर बनेंगे। इस मौके पर माता के परिवार के सभी सदस्य व शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के भाई व बहने के साथ जिले की संगत मौजूद रही। उन्होंने 2005 में डेरा सच्चा सौदा से नाम दान लिया था। जिले के सेवादार ईश कुमार इन्सां ने बताया कि इससे पहले लगभग 25 शरीर दान हो चुके हैं। मरने के बाद शरीर को जलाने के बाद वह मिट्टी में मिल जाता है अगर मरने के बाद हमारा शरीर किसी और के काम आ सके इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता।