पानीपत। वर्ष 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वीरेन्द्र दहिया ने बुधवार को दोपहर बाद उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया। पानीपत लघु सचिवालय पहुंचने पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, शुगर मिल एमडी नवदीप नैन, जिला राजस्व अधिकारी डॉ. राजकुमार भौरिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी ने उनका बुके देकर स्वागत किया।
जनता के हित के कार्यो को प्राथमिकता
उपायुक्त का कार्यभार संभालने के बाद वीरेंद्र दहिया ने अधिकारियों का परिचय लेते हुए कहा कि जनता के हित के कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का मेरा मजबूत संकल्प है जिसे आप के सहयोग से पूरा करूंगा। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी ने जिले में सरकार द्वारा चलाए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी। जीएम रोड़वेज कुलदीप जांगड़ा ने नया बस स्टैण्ड शुरु होने की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस मौके पर शुगर मिल के एमडी नवदीप नैन ने डाहर में बनाए गए नए शुगर मिल की स्थिति से अवगत करवाया व गन्ने की पिराई के सन्दर्भ में जानकारी दी।
अपने अनुभव को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा
इस मौके पर उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया ने 20 साल पूर्व के अपने अनुभव को प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रखा। उपायुक्त ने बताया कि उनकी मंशा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आम आदमी को नीतियों का लाभ पहुंचाना भी है। इस मौके पर उन्होंने जिले में चल रही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही उद्देश्य है जनता का हित। उस पर और तन्म्यता से कार्य करने की जरूरत है। उपायुक्त ने कई अधिकारियों के बारे में और उनके विभागों के बारे में भी जानकारी जुटाई।