पानीपत। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पानीपत रिफाईनरी उत्तरी क्षेत्र पाईप लाइन्स द्वारा स्थानीय अंध विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दृष्टिहीन बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे उपायुक्त सुशील सारवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत के नारे के साथ 15 जुलाई तक देश व प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य करो हरित-रहो हरित के साथ स्वच्छता की ओर लोगों को जागरूक करना है।
आईओसीएल द्वारा किया गए प्रयासों को साझा किया
उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में आईओसीएल द्वारा किया गए प्रयासों को साझा किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आईओसीएल उनकी सफलता और प्रगति में भागीदार बनने का इच्छुक होगा। उन्होंने दृष्टिहीन बच्चों को गुरु पुर्णिमा के दिन को शुभ अवसर मानते हुए उनको अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी बच्चों को स्वयं अपने हाथ से फल वितरित भी किए। इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने अंध विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जामुन व अमरुद तथा अन्य फलदार पौधों का भी रोपण किया। दिव्यांग बच्चों को एक नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर रिफाईनरी के ई.डी. एन.एस. कुमार, मैनेजर अनुराग जसवाल, स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष जैन सहित स्कूल के अन्य अध्यापक व कर्मचारी भी मौजूद रहे।