जेजेपी हल्का प्रधान सोहन लाल बठला की पत्नी के देहांत पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत ने शोक जताया

0
270
Panipat News/Deputy CM Dushyant expressed grief over the death of the wife of JJP halka pradhan Sohan Lal Bathla.
Panipat News/Deputy CM Dushyant expressed grief over the death of the wife of JJP halka pradhan Sohan Lal Bathla.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को मॉडल टाउन स्थित आर्य समाज मंदिर में जेजेपी हल्का प्रधान सोहन लाल बठला की पत्नी के देहांत पर शोक जताने पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और सोहन लाल बठला की पत्नी के देहांत पर आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर डीसी सुशील सारवान, जजपा के संगठन सचिव देवेंद्र कादियान, जजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश काला इत्यादि उपस्थित रहे।