Deputy CM Dushyant Chautala In Panipat : समाज सेवा संगठन ने अग्रवाल मंडी के तालाब की सफाई व सौंदर्य करण के लिए उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन 

0
212
Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala In Panipat
Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala In Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy CM Dushyant Chautala In Panipat, पानीपत : समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि अग्रवाल मंडी के पूर्वी द्वार पर सैकड़ों वर्ष पुराना तलाब है। इसकी शिकायत कई बार उपायुक्त, आयुक्त,  विधायक व सांसद से कई बार कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद हुमन राइट चंडीगढ़ से ऑर्डर होने के बाद 2016 में तालाब की सफाई शुरू हुई थी, लेकिन बरसात आ जाने से और जो तालाब के मालिक बनते हैं वह कोर्ट चले गए थे, जबकि कोर्ट ने भी तालाब की सफाई के निर्देश नगर निगम को दे रखे हैं, लेकिन नगर निगम कोई सफाई नहीं करा रहा है।

1908 से लेकर 1980 तक की जमाबंदियों में तलाब दर्शाया

आगे बरसात का मौसम है तालाब की गंदगी की वजह से कॉलोनी में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है और अगर तलाब का सौंदर्य करण करवा दिया जाए, जिससे कॉलोनी के बुजुर्ग व बच्चे आसपास में घूम सके, सुबह-शाम सैर कर सकें।जिससे कॉलोनी में साफ-सफाई रहे। 1908 से लेकर 1980 तक की जमाबंदियों में तलाब दर्शाया गया है, लेकिन फिलहाल की जमाबंदी में तलाब की जगह मकान दिखा रखे हैं, लेकिन मौके पर मौजूदा तालाब ही है। जिसके सौंदर्य करण के लिए समाज सेवा संगठन ने जैन स्थानक अग्रवाल मंडी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपा।

समाज सेवा संगठन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

जैन ने बताया अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में गुरु सुदर्शन लाल महाराज के शताब्दी वर्ष के प्रोग्राम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अग्रवाल मंडी जैन स्थानक में पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को फूल माला से जोरदार स्वागत किया व शॉल व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व समाज सेवा संगठन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जैन समाज ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मांग रखी कि जैन समाज को पानीपत में धर्मशाला बनाने के लिए जगह मुहैया कराई जाए, आधुनिक धर्मशाला जैन समाज अपने खर्चे से खुद बना लेगा।

उपहार स्वरूप दोनों मांगे आपको दी जाएगी

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने तुरंत मौके पर ही एसडीएम को तालाब के कागज मंगाने के ऑर्डर दिए व संस्था को धर्मशाला का प्रपोजल बनाकर चंडीगढ़ मिलने के लिए कहा। साथ ही इन दोनों मांगों पर कार्यवाही करते हुए उपहार स्वरूप आपकी दोनों मांगे आपको दी जाएगी। इस मौके पर सुरेश मित्तल, गौतम जैन, जगदीश जैन विजय जैन, राजीव जैन, राजेंद्र जैन,  सुभाष जैन, राजीव जैन, मनोज जैैन, प्रवीण जैन, emas168 गंगा गुप्ता, कैलाश जैन, नीरज जैन, अमित जैन, मोहित जैन, विशाल जैन, सरदार भूपेंद्र सिंह, अमित जैन, मोहित जैन व संस्था सेवा दिल से सभी मेंबर देवेंद्र कादयान, सुरेश कालाा, सुरेंद्र धोला, फूलवतीी,  गीता, राकेश कौशिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।