Deputy CM Dushyant Chautala : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत ने किया अनाज मंडी का दौरा – सुनी आमजन की समस्याएं

0
165
Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala 
अग्रवाल मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री को स्मृति देते समाज सेवी मुनीष जैन।
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy CM Dushyant Chautala, पानीपत: प्रदेश की मंडियों से गेहूं का उठान लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की बकाया पेमेंट भी पूरी तरह से कर दी गई है। इस साल प्रदेश की चार खरीद एजेंसियों ने साढे 62 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को पानीपत की अनाज मण्डी में आढती emas168 एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी आढतियों, किसानों और अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत से काम किया है।

 

Panipat News/Deputy CM Dushyant Chautala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आमजन की समस्याएं सुनते हुए साथ में हैं हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन सुरेश मित्तल, जेजेपी नेता देवेन्द्र कादियान।

कर्नाटक चुनाव का हरियाणा में किसी भी तरह का कोई असर नहीं होगा

उन्होंने कहा कि मंडियों में कुछ एक स्थानों पर उठान बाकी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। अबकी बार मंडियों में अधिकारियों, कर्मचारियों और आढतियों पर किसी भी तरह वर्क लोड नहीं रहा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का हरियाणा में किसी भी तरह का कोई असर नहीं होगा। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मौके पर आमजन की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनके त्वरित हल के निर्देश भी दिए। उन्होंने अग्रवाल मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में भी जैन समाज की ओर से रखी गई विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

प्राप्त समस्याओं के निदान के लिए भी निर्देश दिए

उन्होंने जैन समाज द्वारा रखी गई पुराने तालाब के स्थान पर नई वाटर बॉडी की सम्भावनाएं तलाशने और जैन धर्मशाला की मांग पर कहा कि इसके लिए शीघ्र ही तालाब का मालिकाना हक राजस्व विभाग से मंगवाया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जैन धर्मशाला की मांग बाबत कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से धार्मिक, सामाजिक संस्थानों के लिए जगह देने की योजना बनाई गई है। उसके तहत जैन समाज आवेदन करें तो इस पर विचार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रमों में उपस्थित विभिन्न लोगों से प्राप्त समस्याओं के निदान के लिए भी निर्देश दिए। इस मौके पर emas168 जेजेपी नेता फूलवती देवी, देवेन्द्र कादियान, हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के वाईस चेयरमैन सुरेश मित्तल, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र धौला, पूर्व अध्यक्ष सुरेश काला, एसडीएम वीरेन्द्र ढुल व अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।