जिले के नम्बरदारों को उप मुख्यमंत्री ने दी मोबाईल की सौगात -नम्बरदारों को मोबाईल फोन देने वाला देश का पहला राज्य हरियाणा : दुष्यंत चौटाला

0
180
Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district
Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

पानीपत। प्रदेश के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को पानीपत के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित नम्बरदार मोबाईल फोन वितरण कार्यक्रम में नम्बरदारों को मोबाईल फोन वितरण किए। इस दौरान उन्होंने पानीपत व मडलौडा तहसील के 11 नम्बरदारों को सांकेतिक रूप से मोबाईल फोन देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वीरवार को पानीपत व मडलौडा के 278 नम्बरदारों को इस मोबाईल वितरण कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। जिला के कुल 740 नम्बरदारों को मोबाईल वितरित किए जाएंगे।

 

 

Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district
Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district

आधुनिकता के इस युग में मोबाईल फोन का बहुत महत्व 

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आधुनिकता के इस युग में मोबाईल फोन का बहुत महत्व है, इसकी महत्वता को देखते हुए प्रदेश भर के लगभग 17500 नम्बरदारों को प्रदेश सरकार द्वारा मोबाईल फोन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नम्बरदारों को मोबाईल फोन देने के साथ हरियाणा प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने नम्बरदारों को आधुनिकता के साथ जोड़ा है। इसी के साथ-साथ फसल आपदा, फसल खराबा आदि होने पर पटवारियों, ग्राम सचिवों के साथ-साथ नम्बरदारों को भी उसकी सत्यापिता करने के कार्य में साथ जोड़ा जाएगा।

सरकार मोबाईल फोन के लिए विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार करवा रही है

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मोबाईल वितरण के इस कार्यक्रम में मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि इस कार्यक्रम के तहत नम्बरदार मोबाईल फोन या 9000 रूपए का कूपन भी ले सकता है ताकि वह अपनी पसंद का मोबाईल फोन खरीद सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नम्बरदारों को मोबाईल देने का वायदा किया था। इसके लिए नम्बरदारों का प्रतिनिधि मण्डल भी उनसे मिला था। प्रदेश सरकार नम्बरदारों को दिए गए मोबाईल फोन के लिए विशेष सॉफ्टवेयर भी तैयार करवा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ई-रूपे योजना से नम्बरदारों को मोबाईल फोन देने का कार्य सफल हुआ है। उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार भी जताया।

 

 

Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district
Panipat News/Deputy Chief Minister gave the gift of mobile to the numberdars of the Panipat district

 

नम्बरदारों की बल्ले-बल्ले कर दी

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने अपने सम्बोधन में कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत के साथ-साथ पूरे प्रदेश के विकास की हर समय चिंता करते हैं। उन्होंने कहा कि गोहाना रोड, असंध रोड चौड़ा करने के साथ-साथ जीर्णोद्वार कार्य व सेक्टर-6 नया आरओबी बनने के कार्य को दुष्यंत चौटाला ने उनके एक छोटे से अनुरोध पर पूरा किया था। उन्होंने इसके लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंता चौटाला का जिला वासियों की तरफ विशेष तौर पर आभार भी जताया।
नम्बरदार एसोसिएशन की ओर से जिला प्रधान जसबीर सिंह आटा ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का नम्बरदारों को मोबाईल वितरित करने के लिए सभी नम्बरदारों की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने नम्बरदारों की बल्ले-बल्ले कर दी है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री को नम्बरदारों की ओर से धन्यवाद ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।