आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को देवेंद्र कादियान एएफएसओ पानीपत की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग के पीआर सेंटर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में 16, 17, 18 दिसंबर को फैमिली आईडी में किसी भी प्रकार के सुधार के लिए सरकार द्वारा लगाए जा रहे कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, इस मुद्दे पर चर्चा की। साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से सभी डिपो होल्डर को आदेश दिए गए कि अपने- अपने वार्ड से सभी कार्ड धारकों को जागरूक करेंगे। जिससे कि फैमिली आईडी में हुई गलतियों को ठीक करवाया जा सके। सभी डिपो होल्डर अपने-अपने वार्ड के कैंप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र कादियान, अमित दहिया, रवि कुमार, सुशील गोयल, डिपो होल्डर जिला प्रधान कन्हैया कुमार, उप प्रधान सत्यवान, राजीव तनेजा, सतीश मास्टर, जसवंत सिंह, बलवान शर्मा, वरुण कुमार, संदीप शर्मा, हरीश तनेजा जी आदि मौजूद रहे।