पानीपत : स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग ने ‘एनुअल एथलेटिक्स प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इनका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने किया। इसमें भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न श्रेणियों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अलग-अलग इवेंट में पदक जीते।
प्रतियोगिताओं का परिणाम
100 मीटर में कशिश प्रथम, अंजलि द्वितीय कोमल तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर में कशिश प्रथम, अंजलि द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर में आरती प्रथम, कशिश द्वितीय, कोमल तृतीय स्थान पर रही, वहीं पंद्रह सौ मीटर में अंजलि प्रथम कीर्ति द्वितीय और कोमल तृतीय स्थान पर रही। शॉट पुट में कोमल प्रथम, मेघना द्वितीय और कीर्ति तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में मेघना प्रथम, कोमल द्वितीय और कीर्ति तीसरे स्थान पर रही। रिले गर्ल्स में प्रथम टीम किर्ति, कशीश, कोमल व ज्योति की रही द्वितीय अंजलि, प्रिया, अंजू तथा मेघा की रही, इसी प्रकार लड़कों के वर्ग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीते।
मोहित तथा अंजलि ने बेस्ट एथलीट में स्थान पाया
वहीं पुरुष वर्ग में 100 मीटर में प्रथम मोहित, द्वितीय नवीन, तृतीय स्थान पर साहिल रहा। 200 मीटर में मोहित प्रथम, द्वितीय शुभम, तृतीय स्थान पर पवन रहा। 400 मीटर में सागर प्रथम, मोहित द्वितीय और पवन तीसरे स्थान पर रहा। डिसकस थ्रो में शुभम प्रथम, साहिल द्वितीय और नवीन तृतीय स्थान पर रहा। वहीं हाई जंप में मोनू राणा प्रथम, पवन द्वितीय और सौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर पा कर खिलाड़ी मोहित ने बेस्ट एथलीट (लड़के) तथा अंजलि ने बेस्ट एथलीट लड़कियों के वर्ग में स्थान पाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार ने खिलाड़ियों को पदक दिया तथा शारीरिक शिक्षा प्रभारी राजेश कुमार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर खेल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. जोगेश तथा प्रो. सुरेंद्र का अहम योगदान रहा।