कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा ने विभिन्न विधा में विशेषज्ञ पैनल के गठन के लिए मांगे आवेदन – अंतिम तिथि नौ अगस्त
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा संगीत, नृत्य, रंगमंच, चित्रकला व मूर्तिकला विधा में विशेषज्ञ पैनल का गठन किया जा रहा है। जिसके लिए इच्छुक आवेदक 09 अगस्त तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक का संबंधित विधा में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। वहीं आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
मास्टर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना जरूरी
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता के पास पिछले 5 वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधित विधा में कोई विशेष उपलब्धि भी अवश्य होनी चाहिए। इसके साथ साथ आवेदक के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से मास्टर डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पैनल की मान्यता 2 वर्ष के लिए निर्धारित की गई है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के दूरभाष नम्बर 0172-27923896 पर सम्पर्क किया जा सकता है।