पानीपत। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुमिता अरोड़ा  को प्रशंसा-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने कहा कि एक शिक्षक के हाथ में देश का भविष्य होता है। इसलिए शिक्षक को अपना कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से करना चाहिए। प्रत्येक माता-पिता शिक्षक के ऊपर पूर्ण विश्वास करके अपने बच्चों का भविष्य उनके हाथ में सौंपता है। हमें उसी विश्वास को कायम रखते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास करके उनका भविष्य उज्जवल करना है। ताकि हमारे बच्चे बड़े होकर समाज के सभ्य नागरिक बनकर अपने देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाएं।