Dengue and Chikungunya Test Fix Rates : डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के लिए तय हुए रेट : डीसी

0
171
Panipat News/Dengue and Chikungunya Test Fix Rates 
Panipat News/Dengue and Chikungunya Test Fix Rates 

Aaj Samaj (आज समाज),Dengue and Chikungunya Test Fix Rates , पानीपत : इस बार डेंगू व चिकनगुनिया की जांच के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चल पाएगी। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने प्रदेश भर के लिए उपरोक्त बीमारियों की जांच की फीस तय कर दी है। डेंगू, चिकनगुनिया सीरोलॉजी जांच 600 रुपए और आरटी-पीसीआर चिकनगुनिया जांच के लिए 1000 हजार रुपए फीस निर्धारित की गई है। डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस संबंध में जिला के सभी अस्पतालों व लैब संचालकों को पत्र जारी कर सरकारी आदेश की जानकारी दें।

 

ज्यादा वसूलने वाले अस्पताल या लैब संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा वसूलने वाले अस्पताल या लैब संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन उपरोक्त बीमारियों के बारे में जिला के नागरिकों को जागरूकता अभियान शुरू कर जागरूक करने का काम भी करें। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष जिन स्थानों पर इन बीमारियों के ज्यादा केस मिले थे उन संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखें। बरसात के बाद डेंगू और चिकनगुनिया के मामले अकसर बढ़ जाते हैं ऐसे में निजी अस्पतालों और लैबों द्वारा बीमारी की जांच के नाम पर मनमाने दाम वसूलने की अकसर शिकायतें आती है। इसलिए ऐसे अस्पतालों और लैबों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक ली करवट, सुबह कई इलाकों में धूलभरी हवाएं चली, विजिबिलिटी भी कम

यह भी पढ़ें Pakistan Coal Mines Clash: पाकिस्तान के कोहाट जिले में खूनी संघर्ष, 16 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook