- यूडीलैंड की रजिस्ट्री को रद्द करने की मांग को लेकर जन आवाज सोसाइटी के सदस्यों ने डीटीपी कार्यालय के बाहर काटा बवाल
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अंसल एपीआई में यूडीलैंड की अंसल मैनेजर और मालिकों द्वारा फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवाने के मामले को लेकर जन आवाज सोसाइटी के सदस्यों ने डीटीपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया सोसायटी के प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद जोगिंदर स्वामी ने कहा कि हम पिछले 3 साल से जिला योजनाकार पानीपत और बबीता गुप्ता जिला योजनाकार हेड क्वार्टर चंडीगढ़ के यहां चक्कर लगाकर यूडीलैंड, एचएसवीपी की भूमि की जानकारी करने के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यह अधिकारी जवाब देने के बजाय अंसल मालिकों को सीधे रुप से फायदा पहुंचाने की मंशा से बार-बार नक्शो के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।
सरकारी गोहरों तक को बेच डाला
उन्होंने कहा कि अंसल मैनेजर तेजिंदर सिंह, अकाउंट ऑफिसर चंद्रप्रकाश डीटीपी हेड क्वार्टर और डीटीपी पानीपत ने मिलीभगत करके करोड़ों की भूमि को बिना प्लानिंग ही फर्जी तरीके से बेचकर सीधे रूप से सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इन लोगों द्वारा अंसल में टैक्सी स्टैंड, ई-कॉमर्स ईएसएस के लिए छोड़ी गई भूमि, पार्क और यहां तक की सरकारी गोहरों तक को बेच डाला गया।
सार्वजनिक कार्यों के लिए छोड़ी गई जमीनों को फर्जी तरीके से हड़पने का षड्यंत्र
उन्होंने कहा कि 4 जून 2021 को उनके द्वारा डीटीपी अशोक गर्ग को ज्ञापन देकर ईडीसी चार्ज और यूडीलैंड की रजिस्ट्रियों को रद्द कराने की मांग की गई थी, उसके बाद नोटिस जारी करने के बाद बची यूडीभूमि को अवैध तरीके से बिकवा दिया गया। उन्होंने कहा कि डीटीपी अधिकारियों द्वारा यूडी भूमियों पर अवैध निर्माण तक बनवा दिए गए, जबकि अवैध निर्माणों को गिराने की पावर खुद डीटीपी के पास होती है। उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग द्वारा कुछ नई कंपनियों को भी अंसल में नए लाइसेंस देकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने की परमिशन दी गई है, जिसके तहत सड़कों पर, यूडी भूमि और सार्वजनिक कार्यों के लिए छोड़ी गई जमीनों को फर्जी तरीके से हड़पने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।
अंसल एपीआई पानीपत में सैकड़ों करोड़ का घोटाला
उन्होंने कहा कि एचएसवीपी और कंट्री एंड टाउन प्लैनिंग डिपार्टमेंट खुद मुख्यमंत्री जी के पास है जिनकी देश में एक ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि है उसके बाद भी उनके इन विभागों में हजारों करोड़ के घोटाले होने के बावजूद भी कोई जांच नहीं हो पा रही उन्होंने कहा कि अंसल एपीआई पानीपत में सैकड़ों करोड़ का घोटाला है जिसकी सीबीआई से जांच करवाई जाए एवं डीटीपी पानीपत और डीटीपी हेड क्वार्टर चंडीगढ़ के रिश्तेदारों और उनके नाम चल अचल संपत्ति की जांच की जाए तो खुद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 15 सितंबर तक उनके द्वारा दी गई शिकायत पर कार्रवाई नहीं होती तो 16 सितंबर को जिला योजनाकार कार्यालय पानीपत में धरना देंगे और उसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ नगर योजना भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देकर इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर रणजीत भोला, डीपी ग्रोवर, गोविंद सैनी सीए, सरदार कंवलजीत सिंह समाजसेवी, अजय राणा, प्रदीप भराड़ा, श्यामसुंदर पुरी, सोनू पंडित, अमित पावटी, कुणाल कपूर, सोनू कपूर, सरदार कवलजीत सिंह, रीका संधू,लक्ष्य भोला, मनजीत मलिक, कुलदीप शर्मा, बिट्टू गुर्जर, जॉनी, गग्गी, वीरेंद्र शर्मा, राज शर्मा उप प्रधान डब्ल्यू आर ए अंसल,मन्नू, विकी लुंबा, नीरज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।