लोकतंत्र सेनानी हमारे लोकतंत्र के असली नायक : ललित बत्रा

0
215
Panipat News-Democracy fighters the real heroes of our democracy: Lalit Batra
Panipat News-Democracy fighters the real heroes of our democracy: Lalit Batra

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: लोकतंत्र सेनानी लोकतंत्र के असली नायक है। इन्होंने लोकतंत्र को बचाने के अनेकों यातनाएं सही, ताकि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली जिंदा रहे। ये शब्द भाजपा प्रदेश प्रमुख चुनाव प्रबंधन विभाग ललित बत्रा ने सेक्टर 18 में कालेज में आपातकाल दिवस काला दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए कहे। ललित बत्रा ने कहा कि मैं स्वयं लोक तंत्र सेनानी हूं। मैने भी घोर यातनाएं सही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सैनानियों की पहचान वा सम्मान करे। कार्यक्रम प्रारम्भ में भारत माता, डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

 

 

  • इंदिरा गांधी ने केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए देश को आपात काल में धकेल दिया : अर्चना
  • लोकतंत्र सैनानियों सुनाई आपातकाल की अपनी भयावह यातनाएं
  • आपात काल में कांग्रेस ने भारत मां जय बोलने पर भी जेल डाल देती थी : महीपाल

 

सत्ता बचाने के लिए देश को आपात काल के अंधेरे में धकेल दिया गया था

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा अर्चना गुप्ता ने कहा कि नई पीढ़ी को आपात काल की याद रखे, ताकि लोकतंत्र की भावना पर आंच ना आए। उन्होंने कहा की इन्दिरा गांधी ने केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए देश को आपात काल के अंधेरे में धकेल दिया गया था। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष – विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस आपात काल के दौरान भारत मां की जय बोलने पर भी कांगेस जेल डाल देती थी। महीपाल ढांडा आगे कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी तथा उनके सहयोगी अभिव्यक्ति की आज़ादी चलाते है वे आज के दिन को याद करे किस प्रकार मौलिक अधिकारों को खत्म कर दिए गए। प्रेस का गला घोंट दिया गया था।

 

पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया

भाजपा प्रदेश प्रमुख राष्ट्रीय सदस्यता गजेंद्र सलूजा ने कहा कि मीसा लगाकर तथा डीआईआर लगा कर विपक्ष नेताओं को बिना किसी कारण जेलों में डाल दिए गए। पूरे देश को जेल में बदल दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक रघुनाथ कश्यप तंवर शाल भेंट कर तथा पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंच का संचालन महावीर भार्गव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह दहिया, आ डी कल्याण, पाले राम कश्यप, मोना शर्मा, सतपाल जांगड़ा, रमेश कश्यप सालवन, परवीन मदान, रविंद्र भालौर, सोमपाल खनरा तथा जगदीश बाल्मिकी आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook