आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आम आदमी पार्टी जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ व जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को महिला कोच पर यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल भेजने मांग की। राकेश चुघ ने कहा खेल मंत्री पर आरोप लगना कोई छोटा मामला नहीं है। खेल विभाग महिला कोच द्वारा खेल मंत्री पर छेड़खानी का आरोप लगाने और अन्य महिला कोच और खिलाड़ियों के साथ ऐसा होना गंभीर मुद्दा बताया है। चुघ ने कहा कि हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की सच्चाई यही है कि सरकार के मंत्रियों से बेटियां बचाओ।
जांच में देरी ना करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की मांग
राकेश चुघ ने कहा कि जिस भी लड़की के साथ गलत हुआ है वो खुद आगे आकर अपनी आवाज उठाएं, ताकि कोई और इस मंत्री का शिकार ना हो सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जांच में देरी ना करने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि देखते है कि सरकार खेल मंत्री पर कैसे एक्शन लेती है। वहीं चुघ ने दिल्ली और पंजाब का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे केजरीवाल की सरकार में सबूत मिलते ही मंत्रियों को बर्खास्त कर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि यह सरकार भी तुरंत प्रभाव से खेल मंत्री को बर्खास्त करके उस स्तर पर जांच करवाएंगी।
मंत्री द्वारा छेड़छाड़ करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण
जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक ने बताया जिस प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया गया, वहीं पर बीजेपी के मंत्री नया अभियान चला रहे हैं कोठी पर आओ बड़ा पद पाओ। मलिक ने बताया कि हरियाणा में बेटियों के साथ मंत्री द्वारा छेड़छाड़ करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से गुजारिश करते हैं कि खेल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें व इसकी जांच करवाएं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक बग्गा,जिला सचिव देवन सलूजा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Hiraba Modi Last Rites: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी पंचतत्व में विलीन, पीएम ने पार्थिव देह को खुद दिया कंधा