- जल्द ही पानीपत में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का बनाया जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड।
(Panipat News) पानीपत। ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शहीदें-आज़म भगत सिंह के पौत्र यादविंदर सिंह सन्धू जी का पानीपत पहुँचेंगे पर डॉ नवीन नैन भालसी व साथियों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी व यादविंदर सिंह सन्धू ने प्रेस वार्ता सम्बोधित करते हुए शहीदों को याद किया गया।
इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आने वाली 9 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी पानीपत आ रहे है,इस दौरान शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ शहीदों की याद में सरकारी परियोजनाएँ शुरू करने व पानीपत में शहीदों के नाम पर यादगार स्मारक, पार्क या कोई विश्वविद्यालय बनाने के लिए निवेदन किया गया।
इस दौरान यादविंदर सिंह सन्धू ने बताया कि 1857 से 1947 तक साढ़े सात लाख लोग ऑन रिकॉर्ड शहीद हुए परंतु आज तक कहीं भी कोई शहीद संग्रहालय तक नही बनाया गया जिससे उन शहीदों को याद किया जाए व शहीदों की शहादत को याद एक स्थान पर किया जाए। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने सभी शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के साथियों के साथ प्रस्ताव पारित किया कि जल्द ही पानीपत में शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।इस दौरान इनेलो के प्रधान महासचिव प्रेम सिंह भालसी,महाबीर सिंह दुहन,रामभगत रूहल,किदार सिंह जागलान,शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के पानीपत अध्यक्ष सन्नी विर्क, अंकित तेहरी,होशियार सिंह बावा,नवीन दलाल रोहतक,विजय दुहन आदि उपस्थित रहे।
Panipat News : जीएसटी वार्षिक रिटर्न और जीएसटी एमनेस्टी स्कीम विषय पर सेमिनार का आयोजन