मम्मन खान विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

0
191
Panipat News/Demand for strict action against Mamman Khan MLA
Panipat News/Demand for strict action against Mamman Khan MLA
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मम्मन खान विधायक फिरोजपुर झिरका नूह हरियाणा द्वारा गौरक्षकों के खिलाफ आपत्तिजनक व भड़काऊ भाषण पर, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने बारे समस्त हिन्दू समाज व संगठन ने  विधानसभा अध्यक्ष के नाम एसडीएम समालखा, पानीपत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के सत्र में मम्मन खान फिरोजपुर झिरका विधायक द्वारा विधानसभा में गौरक्षकों को गुंडा बताया तथा उन्हें मैवात क्षेत्र में आने पर जान से मारने की धमकी दी।

भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए

उनका सम्पूर्ण विधानसभा में भाषण भड़काऊ तथा समस्त हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला था। समस्त हिन्दू समाज मम्मन खान के आपत्तिजनक तथा भड़काऊ भाषण की निंदा करते हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए दोषी विधायक मम्मन खान को विधानसभा सभा से बर्खास्त किया जाए व इसके खिलाफ भड़काऊ भाषण और हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रदीप भापरा, भगवत वशिष्ठ बिहौली, प्रिंस वर्मा, गौरव, मंदीप भापरा, इल्म,विनय, अजय, रामनिवास, सागर, जगबीर, संचित आदि मौजूद रहे हैं।

यह भी पढ़ें –पीजी कॉलेज की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का समापन

यह भी पढ़ें –जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –अभी राहुल गांधी कांग्रेस को जोड़ने में लगे हुए हैं उनको मेरी शुभकामनाएं हैं – मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook