Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan : बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निकाली शव यात्रा, जमकर की मुर्दाबाद व नारेबाज़ी

0
286
Panipat News/Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan
Panipat News/Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan
  • भाजपा सांसद व कुश्ती फ़ेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण व मंत्री संदीप सिंह का पुतला फूंका 
  • यौन शोषण काण्ड के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण को जेल में डाले मोदी सरकार: सुरेंद्र अहलावत
Aaj Samaj, (आज समाज),Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan, पानीपत : सोमवार को सर्वजातीय जन पंचायत द्वारा खिलाड़ियों के समर्थन में कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आर्य कॉलेज से शवयात्रा की शुरुआत की व लघुसचिवालय पानीपत के सामने पुतला फूंका। जीटी रोड़ पर नारेबाजी करते हुए लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा निकाला। सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि देश के इतिहास में सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले विश्व पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा सड़को पर बैठक कर धरने देने पड़ रहें हैं और यह देखना काफी बेहद दुःखद है कि इतने संवेदनशील मामले में भी जाति और क्षेत्र का रंग देकर केंद्र की मोदी सरकार यौन शोषण के आरोपी अपने सांसद बृजभूषण शरण को बचाने में लगी है और इस संवेदनशील मुद्दे में भी बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार द्वारा देश की बेटियों को न्याय देने की बजाए जाति और क्षेत्र का रंग देकर वोट बैंक के धुर्वीकरण की नापाक कोशिश की जा रही है।

अतिशीघ्र एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली धरने पर समर्थन को जाएगा

इस सरकार में महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है और सरकार धृतराष्ट्र की तरह तमाशा देख रही है। एक तरफ मन की बात की जा रही है और दूसरी तरफ धरने पे बैठी बेटियों के प्रति एक शब्द नही बोला जा रहा, ये रहस्यमय चुप्पी असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करती है।  अगर जल्द ही आरोपी सांसद बृजभूषण शरण को जेल नहीं भेजा तो देश की जनता जाति और धर्म से ऊपर उठकर सड़को पर उतरने में देर नहीं करेगी।

 

Panipat News/Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan
Panipat News/Demand for arrest of Brij Bhushan Sharan

पंचायत सरकार की नींद हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी

सर्वजातीय जन पंचायत खुलकर कुश्ती पहलवानों का समर्थन करेगी और अतिशीघ्र एक प्रतिनिधि मण्डल दिल्ली धरने पर समर्थन को जाएगा। प्रधान महासचिव सुधीर जाखड़ एडवोकेट ने कहा मोदी सरकार में पहलवान, जवान, किसान, व्यापारी, मज़दूर, दलित, पिछड़े वर्ग सभी सड़को पर हैं लेकिन देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही पर उतरा हुआ है, अगर सरकार में कहीं नैतिकता बची है तो यौन शौषण के आरोपी बृजभूषण व हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजें, नहीं तो पंचायत सरकार की नींद हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर सर्वजातीय जन पंचायत के संयोजक डॉ नरेंद्र जेसिया, उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा (राजू अचारवाला), अजय सिंगला एडवोकेट, पानीपत ग्रामीण हल्का प्रधान व जिला पार्षद प्रतिनिधि जसबीर जस्सा सिवाह, पूर्व पार्षद रामरत्तन अग्रवाल, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग, जिला सचिव यशपाल पंवार, युवा हल्का अध्यक्ष मनीष टुर्ण, सचिव भीम सिंह मराठा, राम सिंह कुण्डू, एडवोकेट संदीप धर्मगढ़, अंग्रेज मलिक कुटानी, नदीम ग़ुज्जर, किसान पंचायत हल्का प्रधान देवेंद्र जाटल, हल्का महासचिव राजू मलिक, मोहित बड़ौली, राजेंद्र दहिया, जावेद विधानन्द कॉलोनी, ललित गर्ग, प्रेम सैनी, सुमेर शिमला मौलाना, पम्मी पहलवान आदि उपस्थित रहे।