Aaj Samaj (आज समाज),Delicious Dishes Made By Students, पानीपत : नूरवाला मोतीराम कॉलोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में शनिवार को आठवीं कक्षा की छात्र छात्राओं ने होम साइंस में चाट पापड़ी, दही भल्ले, टिक्की आदि व्यंजन बनाकर अपनी काबिलियत को दिखाया और स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल, किरण रानी और स्कूल के मैनेजर नितिन कुमार ने प्रार्थना सभा में बच्चों का उत्साह बढ़ाया और जिस तरीके से प्लेटों में सब चीज रखकर उनकी सजावट की वो काबिले तारीफ़ था। पूरे स्टाफ और स्कूल के बच्चों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने बताया कि बच्चों को ऐसे ही अपने अपने काबिलियत दिखाने के लिए और स्कूल को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।