Panipat News दिल्ली का युवक अवैध शराब की 50 पेटी  सहित काबू

0
152
Delhi youth caught with 50 boxes of illicit liquor

खरखौदा: पुलिस ने शहर के अंदर दिल्ली नंबर गाड़ी में अवैध शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा गाँव पाई के केएमपी पूल के पास नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की गई। इसी दौरान एक दिल्ली नंबर होन्डा सिटी गाड़ी आती देख खरखौदा पुलिस द्वारा रुकवाई गई। और चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश निवासी रघुबीर नगर, टैगोर गार्डन पश्चिम दिल्ली बतलाया। इसी दौरान जब गाड़ी होंडा सिटी को अंदर से चैक किया तो गाड़ी की पीछे वाली सिटो की जगह पर रेस -7 व देशी शऱाब मार्का संतरा की पेटिया व कार की डिग्गी मे भरी हुई मिली। शराब को गाड़ी से उतारकर चैक किया तो 15 पेटी पव्वा मार्का रेस-7, मैट्रो लिकर व कुल 40 पेटी देशी शराब मिली ।  खरखौदा पुलिस द्वारा युवक राजेश को गाड़ी सहित काबू करके मामला दर्ज किया गया है। 25 केकेडी 2 फोटो। अवैध शराब व कार सहित युवक गिरफ्तार