- एसडीएम अमित कुमार ने किया पुरस्कृत, तीन सौ से ज्यादा स्कूलों के बच्चे पहुंचे
Aaj Samaj (आज समाज), Piet Quest, पानीपत: एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि बाहरी ज्ञान अवश्य हासिल करें। इसके साथ ही आतंरिक विकास भी करें। आधुनिकता की दौड़ में खुद को भूल न जाएं। रिश्ते निभाएं। माता-पिता के साथ रहें। एसडीएम यहां पाइट कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय पाइट क्वेट में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रतिस्पर्धा के पहले दिन विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रमन टीम से आइटीबीपी पब्लिक स्कूल दिल्ली के नवीन यादव व एसडीएमन स्कूल के देवांश कौशिक ने पहला स्थान हासिल किया। इन्हें सात लाख 87 हजार की स्कॉलरशिप एवं इलेक्ट्रिक बाइक पुरस्कार के रूप में दी गई।
खोज हमें निरंतर जारी रखनी चाहिए
इससे पहले एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि क्वेस्ट यानी खोज। ये खोज हमें निरंतर जारी रखनी चाहिए। ज्ञान जहां से मिले हासिल कर लें। तकनीक के साथ भारतीय परंपरा एवं संस्कृति को भी साथ लेकर चलें। वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा में भाग लेना चाहिए। उन प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर मिलता है तो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाते। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि दिल्ली, उत्तरप्रदेश एवं हरियाणा के 300 से अधिक स्कूल यहां पहुंचे।
70 हजार बच्चों की स्कूल में ही परीक्षा कराई गई
इससे पहले 70 हजार बच्चों की स्कूल में ही परीक्षा कराई गई। उनमें आगे रहे बच्चों को यहां क्वेस्ट में आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, डीन डॉ.बीबी शर्मा, पाइट क्वेस्ट कन्वीनर अमित दुबे मौजूद रहे। द्वितीय विजेता को तीन लाख 39 हजार की स्कॉलरशिप व लैपटॉप, तृतीय को एक लाख 96 हजार स्कॉलरशिप व टैबलेट, चतुर्थ एवं पांचवें विजेता को 79 हजार 200 की स्कॉलरशिप व प्रिंटर, छठे विजेता को 79 हजार 200 की स्कॉलरशिप एवं साउंड सिस्टम दिया गया।
ये रहे विजेता
रमन टीम पहले स्थान पर रही। आइंसटीन टीम से डीएवी स्कूल सोनीपत की अंशिका शर्मा व आइटीबीपी दिल्ली से समीर द्वितीय रहे। आर्यभट्ट टीम से डीएवी स्कूल के पार्थ व गीता निकेतन कुरुक्षेत्र के सिहाग तृतीय रहे। कल्पना टीम से दयाल सिंह स्कूल करनाल के रिहान व पाइनर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सफीदों के इशू चौथे स्थान पर रहे। कलाम टीम से विश्वकर्मा स्कूल रोहतक के अजय एवं डीएवी स्कूल पानीपत हुडा के यश कादियान पांचवें स्थान पर रहे। न्यूटन टीम से गीता निकेतन कुरुक्षेत्र की भूमिका एवं दयाल सिंह स्कूल पानीपत की रक्षिता छठे स्थान पर रहीं।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन