आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के समालखा कस्बे के गांव छदिया में अवैध संबंधों के चलते दिल्ली पुलिस के एक मुलाजिम पर अपनी पत्नी को जहर पिलाने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस कर्मी की पत्नी पति के साथी महिला पुलिसकर्मी से अवैध का विरोध करती थी। आरोपी पुलिसकर्मी ने अपनी प्रेमिका के साथ फोन पर एकमत होकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला को गंभीर अवस्था में समालखा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और महिला के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी व उसकी प्रेमिका पुलिसकर्मी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 328 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

ममता अकसर करती थी अवैध संबंधों का विरोध

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह गांव कुलताना, जिला रोहतक का रहने वाला है। उसकी बहन ममता की शादी अश्वनी निवासी गांव छदिया, समालखा के साथ मार्च 2011 में हुई थी। संजय ने बताया कि उसके जीजा अश्वनी दिल्ली पुलिस में है। शादी के बाद से बहन-जीजा एक बेटा व एक बेटी के माता-पिता है। जीजा के दिल्ली पुलिस की साथी मुलाजिम महिला के साथ नाजायज संबंध हैं। जिसका बहन ममता अकसर विरोध करती है। इस संबंध में कई बार पंचायत भी हुई है। दोनों आरोपी अकसर ममता को रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र भी रचते हैं। 13 दिसंबर को ममता ने अपनी मां को फोन कर उसकी जान को खतरे की आशंका जाहिर की थी। 14 दिसंबर को परिजनों को पता लगा कि ममता समालखा के एक निजी अस्पताल में दाखिल है।

प्रेमिका से फोन पर बाते करके कहा कि आज आपका काम पूरा हो जाएगा

जहां पहुंचने के बाद परिजनों को ममता ने रोते-रोते लड़खड़ाती आवाज में कहा कि उसे उसके पति ने अपनी प्रेमिका से फोन पर बाते करके कहा कि आज आपका काम पूरा हो जाएगा। आरोपी पति ने ममता को कुछ ठोस गोलियां और तरल पदार्थ पीने के लिए दिया, जिसे उसने पीने से मना कर दिया। कुछ देर बातों में उलझा कर आरोपी पति ने उसे वह जहरीला पदार्थ पिला व खिला दिया। जहर पिलाने के बाद आरोप ने प्रेमिका को कॉल कर कहा कि आपके कहे मुताबिक काम पूरा कर दिया है। अब हमारी शादी में कोई रुकावट नहीं आएगी। इतना सुनने के बाद ममता बेहोश हो गई थी। संजय ने बताया कि 11 नवंबर को ममता ने समालखा थाने में एक शिकायत अपने पति व दिशा के खिलाफ दी थी। जिस शिकायत में बहन ने मारपीट व अवैध संबंधों के बारे में लिखा हुआ है।