पानीपत। रोडवेज एस सी एंप्लॉइज संघर्ष समिति आफ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल के राज्य प्रधान मनोज चहल व महासचिव संदीप बौद्ध की अध्यक्षता में सोमवार को मडलौडा में राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार से मिला तथा उन्हें मान सम्मान की पगड़ी पहनाकर व बुक्के देकर सम्मानित किया। यूनियन ने सासंद के समक्ष मुख्यमंत्री द्वारा रोहतक में प्रमोशन में आरक्षण के संबंध में की गई घोषणा पर श्रेणी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के साथ साथ श्रेणी प्रथम व द्वितीय में भी प्रमोशन में रिजर्वेशन का नोटिफिकेशन जारी करवाने की मांग की।
सांसद कृष्णलाल पंवार ने आश्वासन दिया
जिस पर राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करवाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य प्रधान मनोज चहल, महासचिव संदीप, चैयरमेन बलवन्त सिंह, कैथल से डिपो प्रधान आनन्द, जींद से डिपो प्रधान कर्मवीर,करनाल से डिपो प्रधान मेहर सिंह, भिवानी से सुरेश बिलोनीया,दलबीर,पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, गुलाब सिंह, संजीव बसी ,विकास सतीश, संदीप सरोहा, बलवान महावीर, संजय, मनोज इंदौरा व अन्य साथियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें : ज्यादा खट्टा और मीठा खाते है तो हो जाएं सावधान, सेहत और खूबसूरती को करें खराब
ये भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक
ये भी पढ़ें : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी