आर्य कॉलेज की दीपिका ने नैशनल कॉन्फ्रेंस में पाया तीसरा स्थान

0
294
Panipat News/Deepika of Arya College got third position in National Conference
Panipat News/Deepika of Arya College got third position in National Conference
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। केयूके एवं हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में महान गणितज्ञ एस रामानुजन की 135 वीं जन्मतिथि के अवसर पर रीसेंट डेवलपमेंट इन मैथेमेटिक्स के विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 26-27 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में किया गया। जिसमें आर्य पीजी कॉलेज की एमएससी मैथ की प्रथम वर्ष की छात्रा दीपिका नागपाल ने भाग लिया और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने छात्रा दीपिका का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कॉन्फ्रेंस में लगभग 300 शोधार्थियों ने भाग लिया

साथ ही उन्होंने गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शिवनारायण समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्फ्रेंस में लगभग 300 शोधार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें दीपिका ने अपनी प्रस्तुति में अपने हुनर को दर्शाया और तीसरा स्थान हासिल कर प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ ट्रॉफी व 1100 रुपए की सम्मान राशि भी हासिल की। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी हर रोज की दिनचर्या में समाचार पत्रों, पत्रिकाओं के साथ-साथ कंप्यूटर को भी स्थान देना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो.सतबीर सिंह, डॉ. संदीप गुप्ता, प्रो. उमेद, अमनदीप, माणिक, मीनू व रितु समेत गणित विभाग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।