आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के थिराना रोड़ स्थित ज्ञान मानसरोवर में रविवार को पानीपत सर्कल की 15 बीके बहनों का समर्पण समारोह मनाया गया और साथ में दादी जानकी हेल्थ केअर सेंटर का उद्धघाटन भी हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंती दीदी, राजयोगिनी बीके प्रेम दीदी, जीआरसी के निदेशक बीके भारत भूषण, सब जोन इंचार्ज राजयोगिनी बीके सरला दीदी और समर्पित होने वाली कन्याओं के साथ ही उनके मात-पिता भी उपस्थित रहे।

शांति स्थापना के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है : कृष्ण लाल पंवार

ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़े हजारों ब्रह्मा वत्सो के बीच इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से हुआ। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन इन बहनों ने मानव समाज के कल्याण हेतु आज जो अपना जीवन समर्पित किया है यह अति सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्था एक विश्व व्यापी संस्था है जो शांति स्थापना के कार्य में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि वो करीब 35 वर्षों से संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं को देखते आ रहे है, जिसमें निरंतर वृद्धि हो रही है। सांसद पंवार ने कहा कि वो 35 वर्षो से लगातार रक्षाबंधन के दिन ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र पर आकर बहनों से राखी बंधवाते है। ये इन बहनों का आत्मिक स्नेह है जो व्यस्त दिनचर्या होते भी कैसे भी करके सेवाकेंद्र पर जरूर पहुंच जाते है। उन्होंने बहनों को भी ईश्वरीय सेवार्थ समर्पित होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

 

Panipat News/Dedication Ceremony of 15 BK Sisters of Panipat Circle of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya

जीवन भर ट्रस्टी होकर रहना है

राजयोगिनी जयंती बहन ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जीवन वही श्रेष्ठ है जो प्रभु के नाम समर्पित हो जाए। बहनजी ने आगे कहा कि विश्व कल्याण के लिए इन कन्याओं ने जो अपना सर्वस्व आज समर्पित किया है इससे महान कार्य और कुछ भी नहीं हो सकता। समर्पित होने वाली बहनों प्रति विशेष शुभ राय देते हुए जयंती बहन ने कहा कि जीवन भर ट्रस्टी होकर रहना है। बुद्धि में यही रहे कि हमारा कुछ भी नही, सब उस परमात्मा पिता का है। मैंपन या मेरापन यह दोनों शब्द अभिमान के प्रतीक हैं। मंच पर उपस्थित राजयोगिनी जयंती बहन व अन्य अतिथियों का बीके सुनीता बहन, बिंदु बहन व कविता बहन ने फूलों व गुलदस्तों से स्वागत किया।

 

 

Panipat News/Dedication Ceremony of 15 BK Sisters of Panipat Circle of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya

मॉडर्न युग में भी दुनिया की चकाचौंध को छोड़ आध्यामिकता में रुचि

कैम्पस के निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि मुझे खुशी होती ये देखकर कि आज के मॉडर्न युग में भी ये बहनें दुनिया की चकाचौंध को छोड़ आध्यामिकता में अपनी रुचि रखे हुए हैं। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी की सर्कल इंचार्ज सरला बहन ने भी अपने आशीर्वचन रखे और साथ-साथ सभी मेहमानो का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा अगर हम अपने समय व शक्ति को मानव की भलाई के कार्य मे लगाएं तो हमारा जीवन आनन्द से भरपूर हो सकता है। कार्यक्रम में मंच संचालन बीके विवेक, माउंट आबू ने किया और कुमारी शिवि ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

ये बहनें हुई ईश्वरीय सेवा के लिए समर्पित

बीके पूनम, दत्ता कॉलोनी
बीके सुनीता, मतलौडा
बीके मंजू, सुखदेव नगर एल्डिगो
बीके परवीन, अंसल सिटी
बीके सुषमा, मॉडल टाउन
बीके मोनिका, सोनीपत
बीके दिव्या, बापौली
बीके सोनिया, ज्ञान मानसरोवर
बीके छवि, बिहोली
बीके माफी, कंडेला
बीके ममता, समालखा
बीके रजनी, मॉडल टाउन
बीके संगीता, भीलवाड़ा
बीके नीतू, सिवाह
बीके मंजीत, फीना इत्यादि उपस्थित रही।

 

 

Panipat News/Dedication Ceremony of 15 BK Sisters of Panipat Circle of Prajapita Brahma Kumaris Ishwariya Vishwavidyalaya

विशेष :

इस दौरान समर्पित होने वाली सभी बीके बहनों ने सुनहरे पीले रंग की चुन्नी ओढ़ रखी थी, बहनों ने पूरी सभा के बीच में ही ब्रह्माकुमारीज़ की धारणाओं को जीवन में अपनाने का प्रतिज्ञा पत्र भी पढ़ा। साथ में उनके मात-पिता ने खुद अपनी कन्या का हाथ जयंती बहन (लंदन) जो कि संस्था की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका है उनके हाथों में सौंप दिया, फिर बहनजी ने परमात्मा पिता के प्रतीक चिन्ह वाली अगूंठी सभी बहनों को पहनाई।