घोषित दुश्चरित्र व्यक्तियों को अब थाने में देनी होगी अपनी साप्ताहिक हाजिरी  – दुश्चरित्र व्यक्तियों पर जिला पुलिस की विशेष नजर

0
236
Panipat News/Declared ill-mannered persons will now have to give their weekly attendance in the police station
Panipat News/Declared ill-mannered persons will now have to give their weekly attendance in the police station
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अब पानीपत जिला के 368 अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को सप्ताह में एक बार संबंधित थाना में अपनी हाजिरी देनी होगी। उक्त 368 व्यक्ति आदतन अपराधी है। इन व्यक्तियों के खिलाफ पानीपत जिला के अलावा अन्य जिलों में भी अपराधिक मामलें दर्ज है।

गुप्तचरों के माध्यम से भी इनके बारे में जानकारी लेते रहे

एसपी शशांक कुमार सावन ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को आदेश पारित कर सख्त निर्देश दिए है कि अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र के दुश्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखने के साथ ही समय-समय पर उनके रिहायसी जगहों पर जाकर उन्हे चैक करें व गुप्तचरों के माध्यम से भी इनके बारे में जानकारी लेते रहे। थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे दुश्चरित्र व्यक्ति रूटीन में साप्ताहिक हाजिरी देने थाना में आ रहा है या नही। अगर किसी सप्ताह दुश्चरित्र व्यक्ति हाजिरी देने नही आता तो उसे उस बारे गहनता से पुछताछ करेंगे तथा उस दिन का डाटा संबंधित रजिस्टर में इद्रांज करेंगे। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र के आदतन अपराधियों की अधिक से अधिक हिस्ट्रीशीट खोली जाए।

158 दुश्चरित्र व्यक्तियों को चैक किया गया

एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि खुफिया तंत्र से कुछ इनपुट मिले थे कि कुछ आदतन अपराधी अपराधिक गतिविधियों में सम्मलित हो रहे है। ऐसे में अपराधों पर प्रभावी रूप से रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दुश्चरित्र व्यक्तियों द्वारा थानो में साप्ताहिक हाजिरी देकर जाने से पुलिस निगरानी में रहेगें तथा इनसे अन्य अपराधियो के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। एसपी ने कहा अगर कोई व्यक्ति किसी भी अराजक गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानुनी कार्रवाई की जाएगी। पानीपत पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में जनवरी से जुलाई तक नए 29 आदतन अपराधियों की हिस्ट्री सीट खोली गई है। वहीं गत सप्ताह चलाए गए विशेष पखवाड़े के तहत दुश्चरित्र व्यक्तियों के ठीकानों पर जाकर पुलिस द्वारा 158 दुश्चरित्र व्यक्तियों को चैक किया गया।