देश के इतिहास में आपातकाल की घोषणा था असली हिटलरी फरमान : सलूजा   

0
340
Panipat News/Declaration of Emergency was the real Hitler order in the history of the country: Saluja
Panipat News/Declaration of Emergency was the real Hitler order in the history of the country: Saluja

आज समाज डिजिटल, Panipat news :

पानीपत। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज के ही दिन आपातकाल लागू कर लोकतन्त्र की हत्या कर दी थी। मौलिक अधिकार सम्माप्त कर दिया । अपने क्षुद्र हितों के लिया पूरे देश को जेल खाने में तब्दील कर दिया था। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख व करनाल लोक सभा निगरानी समिति के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने अपने सनौली रोड स्थित कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे। उन्होंने कहा की आपात काल की घोषणा भारतीय लोकतंत्र में असली हिट लरी फरमान था।

 

 

Panipat News/Declaration of Emergency was the real Hitler order in the history of the country: Saluja
Panipat News/Declaration of Emergency was the real Hitler order in the history of the country: Saluja

भारतीय लोकतंत्र में ये दिन एक काला दिवस

गजेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि आपात काल में प्रेस का गला घोंट दिया था। अभिव्यक्ति की आजादी खत्म कर दी थीं। जो कांग्रेसी व उनके साथी रोज रोज लोकतंत्र की हत्या की बात करते है। अभिव्यक्ति किआजादी का राग अलापते है वे एक बार आपात काल को याद करे। आपात काल में सभी विपक्षी नेताओं को व ने जाने कितने आम लोगो को अकारण ही जेलों में ठूंस दिया था। पूरे देश को जेलखाने में तब्दील कर दिया था। भारतीय लोकतंत्र में ये दिन एक काला दिवस है। देश की जनता को ये जानना चाहिए व कांग्रेस तथा उसके साथियों से जवाब लेना चाहिए।