आईबी पीजी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
274
Panipat News/Debate competition organized in IB PG College
Panipat News/Debate competition organized in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में सोमवार को एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 टीम ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने क्या कंप्यूटर अध्यापक का प्रतिस्थापन हो सकता है, विषय पर अपने विचार प्रकट किए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है और उन्हें जीवन की वास्तविकता का ज्ञान होता है।

प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है

वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रथम रितिका, प्राची एवं परमजीत सिंह (टीम डी) तथा द्वितीय भरत एवं अंजलि (टीमबी) रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राजेश बाला ने किया। प्रो. आंचल बत्रा ने इस कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।