Aaj Samaj (आज समाज), Debate Competition,पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के गुण बनाम दोष था। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के प्रति अपने विचारों को प्रस्तुत करना था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा इस तरीके की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षा प्रो. रंजना शर्मा ने कहा। इस तरीके की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए आवश्यक है। इस प्रतियोगिता में मानसी ने प्रथम व अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद इशाक, डॉ. विक्रम कुमार, प्रो. ईरा गर्ग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. सिमरन ने किया।