Aaj Samaj (आज समाज),Death anniversary of Uma Shankar Dixit,पानीपत : महान स्वतंत्रता सेनानी वैदिक धर्म के महान प्रचारक राष्ट्रवादी उमा शंकर दीक्षित की पुण्यतिथि आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक समिति की प्रधान सुमित्रा अहलावत ने की। प्रबंधक प्रमोद आर्य ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष ओमपाल आर्य ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया और प्राचार्य स्वीटी छिकारा ने सभी का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सुमित्रा अहलावत ने कहा कि महिला सुंदर सृष्टि के संचालन का आधार है। इसी के दृष्टिगत हर अमीर गरीब बालिकाओं को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रबंधक प्रमोद आर्य ने कहा कि इस विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं देने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा सब जगह विद्यमान है, चेतन है, निराकार है, न्यायकारी है और अनंत ज्ञान और आनंद देने वाला है। इसीलिए आर्य समाज के सभी कार्यक्रमों का शुभारंभ गायत्री मंत्र से और समापन शांति पाठ के साथ होता है। बैठक को उपप्रधान कुलदीप आर्य और वीरमति आर्य ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : ED Raids In Jharkhand: झारखंड में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों सहित 12 जगह छापे
यह भी पढ़ें : Target Killing Again In J&K: आतंकियों ने उधमपुर के शख्स की अनंतनाग में गोली मारकार हत्या की