Death anniversary of Fateh Chand Vij : जन सेवा दल ने फतेह चंद विज‌ की पुण्यतिथि पर 300 गरीब परिवारों को बांटा 

0
182
Panipat News/Death anniversary of Fateh Chand Vij 
Panipat News/Death anniversary of Fateh Chand Vij 
Aaj Samaj (आज समाज),Death anniversary of Fateh Chand Vij,पानीपत : ब्रह्मलीन संत स्वामी विशुद्धानंद द्वारा संचालित जन सेवा दल सेवाभावी प्रगति के नित नए कदम बढ़ा रहा है। इस बार राशन वितरण समारोह में मुख्य रूप से स्वामी दयानंद सरस्वती‌‌ ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि जन सेवा दल केवल प्रशंसा का पात्र नहीं अपितु परोपकार ही प्रेरणा का पात्र है जो प्रति माह 300 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन व भंडारा प्रदान करता है। स्वामी ने कहा कि इस संस्था की सेवाएं सराहनीय है।

विधवा बहन की बेटी की शादी हो उसमें 11000 रुपए का योगदान दिया जाएगा

शहरी विधायक प्रमोद विज अपने भाई विनय विज‌‌ और सब पुत्र राहुल विज आशीष विज और परिवार सहित पार्षद लोकेश नागरू मंडल अध्यक्ष सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फतेह चंद विज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रमोद विज ने कहा‌ कि बाऊजी ने जीवन भर सेवा की है और जन सेवा दल का पौधा लगाया था, उसमें विज परिवार का बहुत अच्छा योगदान रहा। बाऊ‌जी से बहुत कुछ मिला सबसे ज्यादा सेवाभावी संस्कार मिले उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उनकी पुण्यतिथि पर आज 300 परिवारों को राशन वितरित किया गया और कहा किसी भी विधवा बहन की बेटी की शादी हो उसमें 11000 रुपए का योगदान दिया जाएगा।

इसके साथ ही कैलाश ग्रोवर की भी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की

सनातन धर्म के प्रमुख सेवक व समाजसेवी उद्योगपति मदन डूडेजा ने मुख्य अतिथि को प्रमोद विज को सरोपा भेंट किया। सिविल अस्पताल इमरजेंसी में जिन कर्मचारियों ने मरीजों की दिल से सेवा की है, विधायक से उनका मान सम्मान करवाया। इसके साथ ही कैलाश ग्रोवर की भी पुण्यतिथि थी, उनके परिवार से कपिल ग्रोवर, सुभाष ग्रोवर व जन सेवा दल की सारी टीम ने पुष्पांजलि अर्पित की।