आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जमीनी विवाद के चलते समालखा थाना क्षेत्र में एसपीओ व उसके भाई पर उसके पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने समालखा थाने के करीब 10 पुलिसकर्मियों के सामने इस वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नही आरोपियों ने घायलों को जान से मारने की भी धमकी दी। मारपीट की वारदात के दौरान मूकदर्शक बन देखती रही पुलिस पर एसपीओ ने मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने लाठी-डंडों से लैस आरोपियों की वीडियोग्राफी भी की।
देवी सिंह के बीमार होने की परिजनों को दी थी सूचना
घायलों को लेकर डायल 112 पुलिस समालखा से पानीपत सामान्य अस्पलाल पहुंची। अस्पताल में समालखा थाना पुलिस पहुंची ने घायलों के बयान दर्ज किए। जानकारी देते हुए गांव कुहाड़ पाना निवासी प्रवीन ने बताया कि वह समालखा थाना के अंर्तगत आने वाली हल्दाना चौकी में बतौर एसपीओ तैनात है। उसके भाई इकबाल ने 2014 में गांव के ही रहने वाले देवी सिंह से एक बना हुआ मकान खरीदा था, जिसके सभी दस्तावेज इकबाल के पास हैं। देवी सिंह मकान बेचने के बाद इकबाल के पास ही रहता था। देवी सिंह इसी साल 14 जून को बीमार हो गया था, जिसे उसने एक निजी अस्पताल में भर्ती भी करवाया था। उसके परिजनों को सूचित भी किया गया था। मगर उसके परिजन उससे मिलने नहीं आए थे।
देवी सिंह के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
15 जून को देवी सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद देवी सिंह के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। हत्या की शिकायत एसपी को दी। आरोपी शव को जबरन उसी घर में ले घुसे। इसके बाद वे वहां कब्जा करके रहने लग गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने मकान पर स्टे लेने के लिए याचिका कोर्ट में भी डाली हुई है, जिसकी सुनवाई 12 जुलाई 2022 को होनी है। इस सुनवाई पर वे नहीं जा सके, इसलिए आरोपियों ने सोमवार को दोनों भाइयों पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत