पानीपत में एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

0
307
Panipat News/Deadly attack on five policemen including SHO in Panipat
Panipat News/Deadly attack on five policemen including SHO in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिले के बापौली थाना क्षेत्र में गांव मतरौली के पास जब एसएचओ ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाय सीधी टक्कर पुलिस की गाड़ी को मार दी और पुलिस की गाड़ी पलट गई। गाड़ी में एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मी सवार थे। इतना ही नहीं आरोपी ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मियों पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने मौके से भागने का भी प्रयास किया। मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ एसएचओ की शिकायत पर बापौली थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 427, 332, 353 व 307 समेत माइनिंग एक्ट 21(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गेहूं के खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में थाना के एसएचओ एसआई महाबीर सिंह ने बताया कि वे गुरुवार शाम को एचसी संदीप, एचसी तेजपाल, एसपीओ धर्मबीर व चालक एसपीओ नाहर सिंह के साथ सरकारी बोलेरो एचआर 06जीवी-4026 में गश्त पर गांव मतरौली में खोजकीपुर मोड़ के पास मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गांव खोजकीपुर की ओर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई आती हुई दिखाई दी। जिसको टीम ने गाड़ी से नीचे उतर कर रोकने का इशारा किया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने हत्या करने के इरादे से सीधी टक्कर पुलिस की गाड़ी को मारी। मौके पर खडे़ एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने साथ लगते गेहूं के खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। टक्कर लगते ही पुलिस की सरकारी गाड़ी पलट गई। एचसी संदीप ने भागकर चालक एसपीओ नाहर सिंह को गाड़ी से बाहर निकाला। आरोपी ट्रैक्टर को चलता हुआ ही छोड़कर मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस ने तत्परता से मौके पर काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोनू उर्फ गलूरी निवासी गांव हथवाला, समालखा के रूप में बताई।