Deadly Attack : चाकू व डंडों से जानलेवा हमला करने का और एक आरोपी गिरफ्तार

0
155
Panipat News-Deadly Attack
Panipat News-Deadly Attack
Aaj Samaj (आज समाज),Deadly Attack,पानीपत : थाना मॉडल टाउन पुलिस ने राधे विहार कॉलोनी में गत दिनों घर में घुसकर चाकू डंडे व रॉड से जानलेवा हमला करने के आरोपी सतीश पुत्र चंद्रपाल निवासी फतेहपुर कैराना शामली यूपी हाल आजाद नगर को रविवार देर सायं आजाद नगर में शिव चौक से गिरफ्तार किया। थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि मामले में इसके पांच साथी आरोपी सोनू निवासी धूप सिंह नगर, फैजल निवासी बिजनौर यूपी हाल किरायेदार धूप सिंह नगर, परवेश निवासी शामली यूपी हाल आजाद नगर, सोनू उर्फ मोना व जतिन निवासी धूप सिंह नगर को गत दिनों थाना माडल टाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

आरोपी सतीश को सोमवार को न्यायालय में पेश किया

पूछताछ में पांचों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी सतीश पुत्र चंद्रपाल निवासी फतेहपुर कैराना शामली यूपी हाल आजाद नगर के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो चाकू व दो डंडे बरामद कर पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद पुलिस टीन ने आरोपी सतीश की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। थाना मॉडल टाउन पुलिस टीम ने रविवार देर सायं गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी सतीश को आजाद नगर में शिव चौक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी सतीश ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने उक्त पांचो साथी आरोपियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतीश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

यह है मामला

थाना माडल टाउन में विशाल पुत्र शीशपाल निवासी नरवल कैथल ने शिकायत देकर बताया था कि 14 मई को वह विशाल, सुधीर, सचिन, अंकित व कमल आजाद नगर में अपने दोस्त मनोज व सावन से मिलने के लिए आए हुए थे। दोस्त मनोज व सावन से मिलकर सभी विकाश नगर के लिए निकले तो थोड़ी दूर चलते ही 10-12 लड़के हाथों में डंडा, लोहे की रॉड व चाकू लेकर आजाद नगर की और से आते हुए दिखाई दिए। लड़को को देखकर वह सभी वापिस दोस्त मनोज व सावन के कमरे की और चल पड़े। डंडा, रॉड व चाकू से लैस उक्त लड़कों ने पीछा करते हुए कमरे में घूसकर चाकू हमला कर दिया। आरोपियों ने उसको व कमल को हाथ पर चाकू से चोट मारी, सावन से पेट व कमर में चाकू घूसा दिया। अन्य दोस्तों को रॉड व डंडो से चोट मारी। चोट मारकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। विशाल की शिकायत पर थाना माडल टाउन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।