आज समाज डिजिटल, Panipat news:
पानीपत। जिले के मतलौडा गांव स्थित हाईवे पर एक खोखे के पीछे युवक का शव पड़ा मिला। शव को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और युवक की शिनाख्त की, जिसकी पहचान गांव नारा निवासी सोनू पुत्र प्रेम सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

सोनू थर्मल बाइपास पर ठेकेदार के पास काम करता था

जानकारी देते हुए मृतक के पिता प्रेम सिंह निवासी गांव नारा ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा सोनू थर्मल बाइपास पर ठेकेदार के पास काम करता था। शनिवार रात करीब 10 बजे उसका फोन आया और बताया कि वह नीरज नामक युवक के साथ बैठा हुआ है। पिता का कहना है कि वे दोनों वहां बैठे शराब पार्टी कर रहे थे। साढ़े 10 बजे सोनू के भाई ने फोन किया और पूछा कि कहां है, मैं लेने आ रहा हूं। मगर सोनू ने रोक दिया और कहा कि वह नीरज के पास बैठा है, कोई टेंशन नहीं है। जल्द ही वापस आ जाएगा।

मुंह और गुप्तांग पर चोट के निशान

कुछ देर बाद भाई ने फिर से फोन किया तो कॉल नहीं लगी। बार-बार कॉल की, मगर न लगने पर परिजनों के मन में अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा था। परिजनों ने बताया कि जिस खोखे के पीछे सोनू का शव पड़ा मिला है, उस खोखे के आगे खून पड़ा हुआ था। सोनू अर्धनग्न अवस्था में था। उसके मुंह और गुप्तांग पर चोट के निशान थे। इससे साफ तौर पर जाहिर हो रहा था कि सोनू को मारकर घसीट कर खोखे के पीछे तक ले जाया गया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।