आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर में रोहतक-जयपुर हाईवे पर सिवाह के पास रेलवे ओवरब्रिज पर किनारे लगी ग्रिल के साथ एक सूटकेस पड़ा मिला। राहगीरों ने उसे खोलकर देखा तो सूटकेस में सामान नहीं, बल्कि एक महिला की डेड बॉडी थी। महिला के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगी थी। जिसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस, तीनों सीआईए समेत तमाम पुलिस दलबल मौके पर पहुंचा। जहां पहुंचने के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचित किया। सभी टीमों ने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
करीब दो घंटे तक भी महिला की कोई पहचान नहीं पाई
एएसपी आईपीएस मयंक मिश्रा भी पहुंचे। सभी जरूरी साक्ष्य को जुटाए गए। पुलिस ने हर एंगल पर मौके पर जांच की। पहचान न होने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। महिला के बाल सफेद हैं। जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष अनुमानित है। महिला की पहचान करवाने के लिए उसके मुंह पर लगी टेप को उतारा गया। करीब 50 से ज्यादा लोगों को इसकी पहचान करवाई गई। करीब दो घंटे तक भी महिला की कोई पहचान नहीं पाई। पोस्टमॉर्टम में महिला के मौत के असल कारणों एवं हत्या करने के तरीकों का खुलासा होगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शशांक कुमार सावन ने पांच टीमें गठित की। ये टीम एएसपी के नेतृत्व में काम करेगी। टीमों में सीआईए 1, 2 व 3 के साथ-साथ सेक्टर 29 थाना पुलिस और साइबर टीम शामिल हैं। सभी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।