डीडीए ने किया कई गांवों का दौरा -किसानों को पराली जलाने के प्रति किया जागरूक

0
207
Panipat News/DDA visited many villages
Panipat News/DDA visited many villages
  • पूसा-डिकंपोजर दवाई से भी कर सकते हैं पराली प्रबंधन: डॉ वजीर

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत किसानों को पराली न जलाने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत वीरवार को स्वयं उप कृषि निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बापौली खंड के अंतर्गत गांव छाजपुर सहित कई गांवों में खेतों का निरीक्षण किया और किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया। गांव छाजपुर के प्रगतिशील किसान राजेन्द्र रावल के फार्म पर डॉ. वजीर सिंह ने किसानों से धान कटाई उपरांत उसके प्रबंधन के बारे में जानकारी ली।

दवाई का उपयोग भी पराली प्रबंधन में कर सकते हैं

उन्होंने बताया कि जो किसान अपनी पराली बेच नहीं पाते हैं और मशीनों से भी उसका प्रबंधन नहीं कर पाते हैं तो वे पूसा-डिकंपोजर नामक दवाई का छिड़काव पराली पर कर सकते हैं। यह दवाई लगभग 20 दिन में खेत में ही पराली को गलाकर उसे खाद में परिवर्तित कर देगी। इसलिए किसान इस दवाई का उपयोग भी पराली प्रबंधन में कर सकते हैं।
प्रगतिशील किसान राजेन्द्र रावल ने बताया कि इस क्षेत्र के किसान काफी जागरूक हो चुके हैं और पराली को या तो पशु चारे के लिए बेच देते हैं या उसे मशीन के जरिये खेत में ही नष्ट कर देते हैं।

 

 

Panipat News/DDA visited many villages
Panipat News/DDA visited many villages

 

अन्य किसानों को भी पराली का प्रबंधन करने के लिए जागरूक करें

यहां के किसानों की पराली प्रबंधन को लेकर जागरूकता पर उप कृषि निदेशक व अन्य अधिकारियों ने उनकी प्रशंसा की। साथ ही उनसे अपील की कि वे अन्य किसानों को भी पराली का प्रबंधन करने के लिए जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने वर्मी कंपोस्ट का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक कृषि अभियंता सुधीर कुमार, बापौली खंड कृषि अधिकारी डॉ. सतीश व कृषि विकास अधिकारी नरेंद्र दहिया आदि मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया अपडेट : एनआईआई ने पंजाबी सिंगर अफसाना खान को जारी किया समन

ये भी पढ़ें :  डेरा प्रमुख को लेकर राम रहीम ने की बड़ी घोषणा, हनीप्रीत का नाम भी बद

ये भी पढ़ें : मोदश्रम मंदिर में आज होगा अन्नकूट प्रसाद का भंडारा

Connect With Us: Twitter Facebook