- दो कर्मचारियों को किया सस्पैंड एक को किया चार्जसीट
- डयूटी में लापरवाह(अस्थाई) कर्मी को तत्काल हटाने के दिए निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),DC’s Surprise Raid, पानीपत: उपायुक्त वीरेन्द्र दहिया वीरवार को एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आएं। उन्होंने नगर निगम कार्यालय में अचानक छापा मारा और ड्यूटी में कौताही बरतने वाले दो कर्मचारियों को सस्पैंड करने के निर्देश दिये व एक कर्मचारी को चार्ज शीट किया। एक महिला कर्मचारी (अस्थाई) को लापरवाही बरतने पर तत्काल नौकरी से हटाने के आदेश दिए। उपायुक्त ने कार्यालय में देरी से पहुंचने वाले कर्मचारियों की एक दिन की सैलेरी काटने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्टर व मूवमैंट रजिस्टर की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त को तीन अधिकारी गैर हाजिर मिले।
एक सप्ताह में वे फिर से दौरा करेंगे
उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति निगम में कार्य के लिए आते हैं उन्हें बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। उनके कार्य समय पर होने चाहिये। इसको लेकर वे किसी भी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो कर्मचारी कार्यालय में देरी से पहंचते हैं उन्हे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने निगम कार्यालय में पहुंचकर मुख्य तौर पर लाईट, पानी, सफाई, सिटिंग बैंच के बारे में जानकारी ली। सफाई की दुर्दशा देखकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में वे फिर से दौरा करेंगे। उपायुक्त ने कंडम सामान का ऑक्शन करने व नया सामान लेने के भी निर्देश दिए।
सफाई की दुर्दशा देखकर अधिकारियों का फटकार लगाई
उपायुक्त ने बताया कि निगम में कार्यरत 500 सफाई कर्मचारी शहर की सफाई करने में सक्षम हैं। उन्हें अपनी ड्यूटी ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करनी चाहिए। उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान निगम कार्यालय में व्यवस्था बनाने और जनता के लिए अति शीघ्रतापूर्वक मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस दौरान निगम में संचालित सीएससी सेंटर की गतिविधियों के बारे में भी जाना व लोगों से उनके कार्य के बारे में जानकारी भी ली। उपायुक्त ने कार्यालय में सफाई की दुर्दशा देखकर अधिकारियों का फटकार लगाई। उपायुक्त ने डिप्टी नगर निगम आयुक्त से शहर की सफाई को लेकर एक नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए।
ड्यूटी को ड्यूटी समझकर करें तो स्थिति में बदलाव दिखाई देगा
उपायुक्त ने बताया कि यदि सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी को ड्यूटी समझकर करें तो स्थिति में बदलाव दिखाई देगा। उन्होंने निगम के डिप्टी आयुक्त विनोद मेहरा को शहर में घुम रहे बेसहारा पशुओं को गो अभ्यारण में भेजने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तों को पशुपालन विभाग के सहयोग से एंटी रैबीज इंजेक्शन दिया जा रहे हैं इस अभियान में नगर निगम के अधिकारी पशु पालन विभाग का सहयोग करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में स्थित पंजाब नेशनल बैंक का भी निरीक्षण किया व बैंक प्रबंधक से बैंक के बाहर एटीएम लगाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम वीरेन्द्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी मुख्य रूप से साथ थे।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Policy Scam: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ाई
यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन