Panipat DC Virendra Kumar Dahiya : डीसी की अपील : सरकारी या गैर सरकारी दीवार पर ना चिपकाएं कोई पोस्टर

0
533
Panipat news/DC's appeal: Do not paste any poster on government or non-government wall
Panipat news/DC's appeal: Do not paste any poster on government or non-government wall
  • उल्लंघन करने पर पोस्टर से सम्बंधित व्यक्ति पर होगी एफआईआर दर्ज: डीसी
  • आमजन को हर प्रकार की समस्या का समाधान करें अधिकारी: डीसी

 

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat DC Virendra Kumar Dahiya, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे जिले में किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बिल्डिंग की दीवार पर किसी भी प्रकार का धार्मिक या राजनैतिक पोस्टर बिना अनुमति के ना चिपकाएं। इससे भवन के साथ-साथ शहर की सुंदरता को भी हानि पहुंचती है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और पुलिस विभाग को सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने इस सम्बंध में आमजन को शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम कार्यालय द्वारा निर्धारित साईटों पर ही बैनर या पोस्टर लगाने की सलाह दी।

जो भी ठेकेदार काम को लेकर गम्भीर नहीं है, उन्हें नोटिस देकर ब्लैक लिस्ट करें

डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आमजन की हर प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हर वक्त तत्पर रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम नागरिकों की कोई ज्यादा बड़ी समस्या नहीं होती। उनकी मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा आदि पर सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पूरा फोकस करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में चल रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता भी नियमों के अनुरूप ही होनी चाहिए। किसी भी विभाग से सम्बंधित परियोजना को पूरा करने में यदि सम्बंधित ठेकेदार देरी कर रहा है तो उस पर तुरन्त कार्यवाही करें। इसी के साथ जो भी ठेकेदार काम को लेकर गम्भीर नहीं है, उन्हें नोटिस देकर ब्लैक लिस्ट करें। इस मामले में कोई भी अधिकारी कौताही ना बरते। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या के निवारण के प्रति किसी भी अधिकारी तथा कर्मचारी की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।